Facebook

ओड़िशा में सवर्णो ने जलाए दलितों के घर

बलांगीर। ओड़िशा के लाठोर गांव में दलित समुदाय के तीस घरों को जलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित दलितों ने इस घटना के लिए गांव के सवर्णो पर आरोप लगाया है।



प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मनमोहन प्रहराज के अनुसार विवाद रविवार को उस समय शुरू हुआ जब दलित और सवर्ण समुदाय के कुछ युवक एक दुकान से शर्ट खरीदने गए थे। करीब 50 लोगों के समूह ने दलितों को उनके घरों से बाहर निकाला और आग लगा दी। आग बुझाने के लिए गांव में पहुंचे फायर ब्रिगेड वाहन गांव में पहुंचे, तो उनमें तोड़फोड़ की गई और कर्मचारियों से हाथापाई हुई। पुलिस ने घटना के सिलसिले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया है।


इससे पहले पुरी के पिपिली गांव में एक दलित युवती से सामूहिक दुराचार का मामला बहुचर्चित हुआ था, उसमें दोषियों को बचाने के आरोप में मंत्री प्रदीप महारथी ने इस्तीफा दिया था।

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright 2011 Mulnivasi Sangh