Facebook

RSS leader chargesheeted in Ajmer blast case

Jaipur: Senior RSS leader Indresh Kumar has been chargesheeted in Ajmer blast case.



Rajasthan Anti Terrorist Squad (ATS) claims that along with Indresh Kumar several other leaders of RSS attended a secret meeting on October 31 2005 in Jaipur, where the blast conspiracy had been hatched.
The ATS chargesheet says:



















On October 31, 2005, Sunil Joshi along with Pragya Singh and others came to Jaipur.

  • They stayed at the Gujarati Samaj Guesthouse, checking in under false names.



  •  They had a secret meeting here with RSS leader Indresh Kumar. Indresh suggested that they attach themselves to some religious organisation so that they can passthemselves off as pilgrims.
Indresh Kumar told CNN-IBN, "It's a political conspiracy the government is plotting against me. No substance in the allegations. This is a political conspiracy, the investigating agency has been used against me."

"We do not believe in violence, that's not our ideology. I will approach the court for justice," he added.

Senior BJP leader Nirmala Seetaraman said, “Indreshji is not an accused in the chargesheet. No organisation has been linked so far. So how can we say RSS is linked?

Seetaraman said, “If there is a credible evidence, BJP can only react then. It would be appropriate for RSS to react on this.”

The BJP leader also said, “Indreshji will defend his case as a citizen of the country in the court. The substantial and credible evidence can only be proved in the court.”

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot said, "The truth has come out and the RSS should accept it. Later, the background of its leaders whose names have appeared and their links will come out. One should trust the judiciary that the truth will come out and those guilty will be punished."

The five accused in the chargesheet include Devendra Gupta, allegedly linked to radical Hindu group Abhinav Bharat.

They have been charged with murder and defiling a place of worship.

The chargesheet was filed by the Anti-Terrorist Squad in the court of Additional Chief Judicial Magistrate Jagendra Kumar Jain in connection with the blast on the premises of the dargah of Khawaja Moinuddin Chishti that left four persons dead and 15 others injured.


Gupta and the other two accused in the case, Lokesh Sharma and Chander Shekhar Lave, are in judicial custody. The accused have been charged with sections 302 (murder), 307 (attempt to murder), 120B (conspiracy) and 295 (injuring or defiling place of worship) of IPC among others.


Two other accused, Sandeep Dange and Ramji Kalsangre, are absconding while another accused Sunil Joshi died during the course of investigation, according to ATS officer Satyendra Singh who filed the charge sheet. The prosecution has cited 133 witnesses.


The court has fixed October 26 for arguments on the chargesheet.


Gupta, who is believed to have links with Hindu group Abhinav Bharat, was arrested in April this year when he had come to meet his ailing mother here.

Officials had been probing Gupta's alleged links with Sadhvi Pragya Singh Thakur, a key accused in the Malegaon blast case. The ATS had arrested Chandra Shekhar from Madhya Pradesh.

Terror struck the highly revered Sufi shrine of Khwaja Moinuddin Chisthi in Ajmer when a bomb went off inside the complex on a Thursday evening of October 11, 2007, killing four persons and injuring 28 others as thousands of Muslims were breaking their day-long Ramzan fast.

A near-stampede broke out soon after the bomb kept in a school bag exploded as people, who were having food after the fast, running ran helter-skelter, many of them profusely bleeding, and overturned plates and eatables lay scattered.


Hindi

अजमेर चार्ज शीट में आरएसएस नेता का नाम

अजमेर धमाकों की जांच कर रहे दल ने हिन्दू संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक प्रमुख पदाधिकारी की इन धमाकों मे भूमिका का जिक्र किया है.


तीन साल पहले अजमेर की दरगाह में हुए धमाकों की जांच के बाद अदालत में दाखिल आरोप-पत्र के मुताबिक विस्फोट की साजिश रचने के लिए में जयपुर में एक बैठक की गई थी जिसमें आरएसएस के एक अधिकारी शामिल थे.
हालांकि आरएसएस ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि बिहार चुनाव के मद्देनज़र अल्पसंख्यक वोट हासिल करने के लिए ये कांग्रेस का एक पैंतरा है.
पुलिस ने शुक्रवार को 'अजमेर ब्लास्ट' में चार्ज शीट पेश करके एक विवरण दाखिल किया है और बताया कि कैसे आरएसएस के एक पदाधिकारी इन्द्रेश कुमार ने जयपुर में 31 अक्टूबर 2005 को हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और तय किया कि हिन्दू धर्मस्थलों पर हमले हुए तो जवाबी कार्यवाही की जाएगी.
ये बैठक जयपुर में गुजराती समाज के गेस्ट हॉउस में हुई. जाँच अधिकारी ने लिखा है कि इस बैठक में साध्वी प्रज्ञा सिंह, स्वामी असीमानंद , सुनील जोशी, लोकेश और अनेक लोग शामिल थे.

नामजद अभियुक्त


इस बैठक में संदीप डानगे और रामजी कलसंग्रा भी शामिल थे. डानगे और रामजी दोनों विस्फोट की इस घटना में नामजद हैं और फ़िलहाल भूमिगत हैं.

गेस्ट हॉउस की मैनेजर अरुणा ठाकुर ने पुलिस को बताया कि गेस्ट हॉउस का कमरा सुनील जोशी ने मंजोज सिंह के नाम से हासिल किया और ये लोग उस कमरे में रुके थे.


इन्द्रेश कुमार आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य हैं और वर्ष 2002 से 2004 के बीच उनका मुख्यालय जयपुर था.
इसी दौरान उन्होंने राष्ट्रवादी मुस्लिम संगठन को खड़ा किया और कई मुस्लिम कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड़ा.
राष्ट्रवादी मुस्लिम संगठन की एक प्रमुख बैठक भी उसी गुजरती समाज के गेस्ट हॉउस में हुई जहाँ पुलिस के मुताबिक इन्द्रेश कुमार ने हिन्दू कार्यकताओं की बैठक की थी.
जाँच दल ने पाया कि इन लोगों ने चरमपंथी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए एक दल बनाया और असीमानंद ने गुजरात में अपने आश्रम में इन कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की.
बचाव पक्ष के एक सूत्र ने बीबीसी को बताया कि इन्द्रेश कुमार के बारे में जो कुछ भी कहा गया है, वो चार्ज शीट का हिसा नहीं है. अलबत्ता जाँच अधिकारी ने इसका उल्लेख जरूर किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जाँच अधिकारी ने चार्ज शीट में कहा कि अभी कुछ गंभीर गोपनीय पहलुओं पर जांच जारी है.
जाँच अधिकारी ने आठ सौ पन्नों के आरोप पत्र में बाइसवें पृष्ठ पर इन्द्रेश कुमार और उस बैठक का उल्लेख किया है.

बेबुनियाद आरोप

जयपुर में आरएसएस के भारती भवन पर संघ के एक पदाधिकारी संजय ने बीबीसी से कहा, "इन्द्रेश कुमार पर आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. दरअसल अयोध्या पर अदालत ने हिन्दू संगठनों के पक्ष में फैसला दे दिया, अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा, सो वो बिहार में अल्पसंख्यक वोट रिझाने के लिए ये हथकंडे अपना रही है."

उन्होंने कहा, "इन्द्रेश कुमार एक देश भक्त हैं,उन्होंने चालीस साल पहले अपना जीवन सेवा के लिए समर्पित कर दिया. वो इंजीनियरिंग का पेशा छोड़कर देश सेवा में लग गए थे. ऐसे व्यक्ति पर नाहक आरोप लगाए गए हैं. केंद्र और राजस्थान में दोनों जगह कांग्रेस की सरकार है, हमें ऐसे आरोप पर कोई आश्चर्य नहीं होता."
राजस्थान पुलिस को स्वामी असीमानंद, रामजी और संदीप डानगे की तलाश है. इनमें दो लोग धमाकों के आरोपियों के रुप में नामजद हैं.
इस पूरे घटनाक्रम पर बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, "आरएसएस की राजनीति हमेशा से ही नकारात्मक रही है और हाल का प्रकरण महज़ उसकी एक अभिव्यक्ति है."


http://ibnlive.in.com/news/senior-rss-leader-chargesheeted-in-ajmer-blast-case/133591-3.html

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright 2011 Mulnivasi Sangh