हिसार। हरियाणा के हिसार के दौलतपुर गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव में एक किसान के बेटे ने अपने खेत में रखे मटके से पानी पीने पर एक दलित युवक का दरांती से हाथ काट दिया। दलित युवक को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल इस मामले में लिखित शिकायत के बावजूद उकलाना थाना में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। राजेश नाम का ये दलित युवक पड़ोसी जिले फतेहाबाद के गांव सनियाणा गांव का रहने वाला है।
उसके चाचा राजू ने बताया कि राजेश गांव के ही ठेकेदार के पास कपास की लकड़ियां काटने का काम करता है। बुधवार सुबह करीब नौ बजे वो दौलतपुर गांव में काम करने के लिए गया था। राजू ने बताया कि सुबह दस बजे काम करते हुए वह पास के ही एक खेत में रखे मटके से पानी पीने चला गया। इसी दौरान एक युवक उसके पास आया।
आरोप है कि उस युवक ने राजेश से जाति पूछी और उसके ये बताते ही कि वो हरिजन है, युवक ने साइकिल में लगी दरांत से उसके हाथ पर हमला कर दिया।
फिलहाल इस मामले में लिखित शिकायत के बावजूद उकलाना थाना में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। राजेश नाम का ये दलित युवक पड़ोसी जिले फतेहाबाद के गांव सनियाणा गांव का रहने वाला है।
उसके चाचा राजू ने बताया कि राजेश गांव के ही ठेकेदार के पास कपास की लकड़ियां काटने का काम करता है। बुधवार सुबह करीब नौ बजे वो दौलतपुर गांव में काम करने के लिए गया था। राजू ने बताया कि सुबह दस बजे काम करते हुए वह पास के ही एक खेत में रखे मटके से पानी पीने चला गया। इसी दौरान एक युवक उसके पास आया।
आरोप है कि उस युवक ने राजेश से जाति पूछी और उसके ये बताते ही कि वो हरिजन है, युवक ने साइकिल में लगी दरांत से उसके हाथ पर हमला कर दिया।
No comments:
Post a Comment